Saturday, December 23, 2023

 जानिए शेयर मार्केट में Loss कैसे होता है? Learn It Details

जानिए शेयर मार्केट में Loss कैसे होता है? Learn It Details

 शेयर मार्केट में नुकसान/Loss कैसे होता है जो व्यक्ति शेयर बाजार के बारे में नहीं जानता है उसके मन में यह सवाल जरूर आता है कि Share Market Me Nuksan Kaise Hota Hai?दोस्तों आज के आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको यही बताने की कोशिश करूंगा.


आपके भी परिवार में काफी लोगों को लगता होगा जब आप शेयर बाजार की बात करते हो तो कि यह एक सट्टा है जुआ है और इसमें लोग बर्बाद ही होते हैं. लेकिन रियालिटी कुछ और होती है, तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम यही जानेंगे कि आखिर शेयर बाजार में नुकसान क्यों होता है और उसका क्या कारण है.


दोस्तों हकीकत में शेयर बाजार एक बिजनेस की तरह है, देश की जितनी भी कंपनियां होती है उन्हीं कंपनी के शेयर यहां पर लिस्टेड होते हैं, अगर हम उन शेयर को खरीद लेते हैं उनमें पैसा लगाते हैं और वह कंपनी ग्रो करते हैं तो हमारा पैसा भी बढ़ता है यही शेयर मार्केट है.


शेयर मार्केट में Loss कैसे होता है?


चलिए जानते हैं Share Market Me Nuksan Kaise Hota Hai? दोस्तों शेयर बाजार में नुकसान होने के कुछ प्रमुख कारण मैं आपको नीचे बता रहा हूं उनकी वजह से 90% लोग शेयर बाजार में अपना पैसा गवा देते हैं. 



दोस्तों शेयर बाजार नुकसान होने का सबसे प्रमुख कारण यही होता है कि वह रातो रात अमीर बनना चाहते हैं, उन्हें लगता है वह शेयर बाजार में आएंगे पैसा लगाएंगे और वह पैसा 2 गुना 4 गुना हो जाएगा लेकिन हकीकत कुछ और होता है.  दोस्तों अगर आप बिना नॉलेज के शेयर बाजार में आते हो तो आप बर्बाद भी हो सकते हो.






Share Market Me Nuksan Kaise Hota Hai

Share Market Me Nuksan Kaise Hota Hai


शेयर बाजार में नुकसान होने का प्रमुख कारण यही है कि बिना नॉलेज के साथ यहां पर आना. दूसरा अगर आप कम नॉलेज के साथ भी आते हो और किसी ऐसे कंपनी में पैसा लगाते हो यानी कि उस कंपनी के शेयर को खरीदते हो, और अगर वह शेयर की कीमत जिस रेट में आप ने खरीदी उससे कम हो जाता है तो उसकी वजह से आपका नुकसान होता है.



उदाहरण - मान लीजिए आपको आपके दोस्त ने बोला या फिर आपने कहीं से सुना A शेयर में अपना पैसा लगा दे क्योंकि यह बढ़ने वाला है, उसके कहने पर आपने ₹10000 के A कंपनी के शेयर को खरीद लिया. अब अगर इस शेयर का प्राइस कम होता है तो ऐसे में आपका नुकसान होगा.




Read Also - शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें?



दोस्तों शेयर मैं मार्केट ऐसा नहीं होता  कि जिस प्राइस में आपने खरीदा उसके बाद डायरेक्ट वह प्राइस बढ़ती ही रहे. शेयर मार्केट अलग तरीके से काम करता है जैसे ₹5 नीचे आया उसके बाद ₹10 ऊपर गया फिर ₹3 नीचे आया फिर ₹5 नीचे आया फिर ₹15 ऊपर गया तो इस तरीके से शेयर बाजार काम करता है.



 तो अगर आप भी शेयर बाजार मैं इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो तो सबसे पहले आप शेयर बाजार का नॉलेज जरूर लें और यह नॉलेज आपको यूट्यूब पर मिल जाएगा.



Disclaimer - इस ब्लॉग पर जो जानकारी हम आपको दे रहे हैं वह Educational Purpose के लिए है. शेयर मार्केट में अपना पैसा लगाने से पहले पूरा नॉलेज और प्रोफेशनल की सलाह जरूर लें.


निष्कर्ष 


इस आर्टिकल में हमने आपको बताया शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है? अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें कोई भी कंफ्यूजन होने पर कमेंट सेक्शन में बताएं धन्यवाद.

0 Post a Comment: