Ads

शेयर बाजार में Operator कौन होते हैं? - Secrets Of Operator In Stock Market

 शेयर बाजार में Operator कौन होते हैं? अगर आप शेयर बाजार में Trader हो,तो अक्सर आपने देखा होगा जहां पर आप खरीदते हो वहीं से मार्केट नीचे जाना शुरू हो जाता है और जहां पर आप बेचते हो उसी के बाद मार्केट ऊपर जाना शुरू हो जाता है तो आखिर ऐसा क्यों होता है? तो आज मैं आपको शेयर बाजार के कुछ खुफिया राज के बारे में जानकारी दूंगा जिसे जानकर आप हैरान हो जाओगे.



दोस्तों शेयर बाजार पूरा साइकोलॉजी, नॉलेज व एक्सपीरियंस से काम करता है जिस भी भाई को यह तीनों चीज पूरी तरीके से समझ आती है वही शेयर बाजार में टिक सकता है,क्योंकि दोस्तों शेयर बाजार में हम सिर्फ एक कीड़े की तरह छोटा हिस्सा है,




ऐसा इसलिए है क्योंकि शेयर बाजार को ऑपरेट कोई और करता है और उसी के हिसाब से बाजार काम करता है.तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे शेयर बाजार में Operator कौन होते हैं?तो चलिए शुरू करते हैं.



शेयर बाजार में Operator कौन होते हैं? - Secrets Of Operator In Stock Market


शेयर बाजार में Operator कौन होते हैं? यह सवाल आपके दिमाग में अक्सर आता होगा,शेयर बाजार में ऑपरेटर वह होते हैं जिनके पास करोड़ों में Capital होता है,मैं यहां पर एक करोड़ 5 करोड़ की बात नहीं कर रहा हूं ,जिनके पास 5000 करोड़ 10000 करोड़ या इससे ज्यादा Capital होता है वही ऑपरेटर होते हैं और वही मार्केट को चलते हैं.



हम शेयर बाजार में सिर्फ एक रिटेलर है जिनके पास बहुत कम मात्रा में Capital होता है और उसी से हम यहां पर कमाने आते हैं और इसी चक्कर में हम हमारा Capital यहां पर गवा देते हैं.








जैसा कि हम सभी जानते हैंशेयर बाजार में पैसा हवा से नहीं आता है किसी को लॉस होता है तो सामने वाले को प्रॉफिट होता है. तो ऑपरेटर जो होते हैं वह हमेशा यही तलाशते हैं कि रिटेलर ने कहां पर एंट्री बनाई है या अपनी पोजिशन बनाई है,जहां पर सबसे ज्यादा रिटेलर्स स्टॉक या इंडेक्स में एंट्री बनाते हैं वहीं पर ऑपरेटर उसके अगेंस्ट में अपना बड़ा कैपिटल लगाकर मार्केट का डायरेक्शन बदल देता है.



और यही वह कारण है जिसकी वजह सेहम जैसे रिटेलर्स का स्टॉप लॉस हिट होता है और धीरे-धीरे हम हमारा कैपिटल को लूज कर देते हैं. 


Secrets Of Operator In Stock Market


चलिए मैं आपकोबताता हूं Secrets Of Operator In Stock Market स्टॉक मार्केट में अगर आपकोअधिक समय तक टिकना हैऔर यहां पर प्रॉफिटेबल बना है,तो इसके लिए आपकोऑपरेटर के साथ काम करना होगा. यानी कि आपको एक रिटेलर की तरह न सोचकर एक ऑपरेटर के माइंडसेट की तरह सोचना है.



अगर ऐसा आप करने मेंसक्षम होते हो तो आप स्टॉक मार्केट में 100% प्रॉफिटेबल बन सकते हो. जैसा कि मैं आपको शुरुआत में कहा शेयर बाजार साइकोलॉजी, नॉलेज व एक्सपीरियंस पर काम करता है. अगर आपको जानना है कि ऑपरेटर कमान सेट कैसे पढ़ेकैसे समझे तो इस पर हमने एक आर्टिकल बनाया हुआ है जिसे कहते हैं SL Hunting.


SL Hunting का मतलब है कि दूसरे लोगों का स्टॉप लॉस को Hunt करना जिससे हम प्रॉफिटेबल बने यही काम ऑपरेटर करते हैं.यानी हमें सोचना होता है कि दूसरे लोगों का स्टॉपलॉस कहां पर होगा. तो यह सीखने के लिए आप SL Hunting क्या है इस आर्टिकल को पढ़ें.



निष्कर्ष


इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया शेयर बाजार में Operator कौन होते हैं? व यह कैसे काम करते हैं साथी मैंने कुछखुफिया जानकारी आपको दी जो कि इंटरनेट पर आपको नहीं मिलेगी.यह आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.